लड़ा के हिंदू और मुस्लिम ये गद्दी चाहते हो क्यूँ | हिंदी शायरी - शायर शाद उदयपुरी

चमन में आग तुम लगाते हो क्यूँ
वतन का नाम तुम मिटाते हो क्यूँ
देश के चंद ग़द्दारों को
तुम यू बचाते हो क्यूँ
चंद पैसों के लिए अपने
ईमान को गिराते हो क्यूँ
झूठे झूठे ख़्वाब दिखाके
हँसा के फिर रुलाते हो क्यूँ
वतन पे मर मिटने वालों के
घर को भी खा जाते हो क्यूँ
लड़ा के हिंदू और मुस्लिम
ये गद्दी चाहते हो क्यूँ
हम एक थे और एक ही रहेंगे सदा
हमें तोड़ने की साज़िश रचाते हो क्यूँ
ईद भी हमारी, दिवाली भी हमारी
हमें मंदिरों और मस्जिदों में बाटते हो क्यूँ
- शाद उदयपुरी
Comments
Post a Comment