चाहत नही कुछ तुझसे मिलने के बाद | हिंदी कविता by Shaad Udaipuri

चाहत नही कुछ तुझसे मिलने के बाद
अरमान पूरे हुए तुझसे मिलने के बाद
ख़ुशबू जैसे गुलाब की खिलने के बाद
छुपता नही इश्क़ नज़रें मिलने के बाद
आते ही करते हो क्यूँ चलने की बात
रुकता नही वक़्त तुझसे मिलने के बाद
जाने की ज़िद तेरी हमसे मिलने के बाद
जाओ तो जाना पर दिल मिलने के बाद
बदनाम होंगे, इश्क़ तुझसे करने के बाद
चर्चा ए इश्क़ है तुझसे मिलने के बाद
वादा तो कर तू साथ निभाने का 'शाद'
ख़ुश रहेंगे सदा तुझसे मिलने के बाद
Comments
Post a Comment